थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई
सोनभद्र । थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स०-61/23 धारा 60/63Ex.Act व धारा 420/467/468/471 भादवि से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण 01.गणलाल बाबू राय पुत्र स्व० जगत राय निवासी सबलपुर चाईटोला थाना सोनपुर जिला सारण बिहार, 02. सूरज कुमार पुत्र उमेश साहनी वार्ड नंबर 16 सवाई थाना हरिहरनाथ जिला सारण बिहार के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी ।
अवगत कराना है कि दोनों वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्तों के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय टीम मौजूद रहें ।