सोनभद्र। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने खेलो इण्डिया योजना के तहत
नगवां विकास खण्ड के नगांव गांव में 3 करोड़ 68 लाख की लागत से
निर्मित खेल-ंउचयकूद मल्टी परपज हाल व भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मल्टी परपज हाल, भवन के कमरों व परिसर
को देखा। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था ग्रामीण
अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बाकी बचे काम को जल्द से
जल्द पूरा कराने के निर्देश दियें। उन्हांेंने कहा कि गुणवत्ता के साथ
काम पूरा कराते हुए खेल-ंउचयकूद मल्टी परपज हाल व भवन को हैण्डओवर करने
की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने नव निर्मित मल्टी परपज हाल व भवन की
क्रास चेकिंग के लिए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण
खण्ड को निर्देशित किया कि तकनीकी टीम बनाकर तत्काल नव निर्मित मल्टी परपज
हाल व भवन की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय और तकनीकी जॉच में कमी पाये
जाने पर नियमानुसार प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये जाय। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान
अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के0सी0 श्रीवास्तव,
अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड श्री राम स्वरूप, उप निदेशक युवा
कल्याण विभाग संदीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण
शर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।