सोनभद्र- जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना रामपुर बरकोनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात थानाध्यक्ष-रामपुर बरकोनिया के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के सम्बन्ध में विचार-विर्मश किया गया तथा चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर स्थानीय लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। साथ ही साथ यह निर्देशित किया गया कि स्थानीय लोगों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुये मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का लगातार प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध जागरूक किया जाय।