सोनभद्र । बीती रात्रि आक्सीजन गैस लेने सिंगरौली गई गाड़ी और चालक का संपर्क लोढ़ी स्थित कोविड अस्पताल के चिकित्सकों से टूट गया जबकि कुछ ही घंटे का बैक अप शेष था। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थिति के गंभीरता को समझते हुए प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर को वाहन एवं चालक को तलाशने हेतु निर्देशित किया। स्थानीय पुलिस ने देवदूत बनकर रात्रि पौने दो बजे न सिर्फ वाहन और चालक को ढूंढ निकाला बल्कि सिंगरौली स्थित आपूर्तिकर्ता से आक्सीजन स्लेंडर लोड करवा कर अस्पताल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अधिकारियों एवं स्थानीय थाने के प्रयास से कई बीमार मरीजों की जिंदगी की डोर टूटने से बच गई।