सोनभद्र । कोरोना संक्रमण को गांव में रोकने के लिए निगरानी समिति के साथ साथ पंचायत राज विभाग ने सभी गांव को सामूहिक सफाई एवं सैनिटाइजेशन का रोस्टर तैयार किया है। जनपद के सभी 629 ग्राम पंचायतों में रोस्टर बनाया गया है रोस्टर के अनुसार सभी सचिव के एक एक ग्राम पंचायत में सप्ताह में 1 दिन सफाई अभियान एवं सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराया जाना है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने पत्र जारी कर सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिव को निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुसार सफाई एवं अगले दिन उस गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए तथा एडीओ पंचायत प्रतिदिन 5-5 ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करेंगे। साथी ही निर्देशित किया है कि अधोहस्ताक्षरी के द्वारा भी रोस्टर के अनुसार औचक निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण के समय अगर कार्य नहीं होता हुआ या कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित सचिव एवं एडीओ पंचायत जिम्मेदार होंगे जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि गांव में संक्रमण रोकने के लिए निगरानी समिति, सफाई, सैनिटाइजेशन आवश्यक है। जिसके लिए 7 टन ब्लीचिंग पाउडर ग्राम पंचायतों में वितरित करा दिया गया है, एवं निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों में बड़ी वाली मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। जिन ग्राम पंचायतों से सफाई एवं सैनिटाइजेशन की शिकायत प्राप्त होती है तो उस को गंभीरता से लिया जाएगा सफाई एवं सैनिटाइजेशन का रोस्टर कोविड कंट्रोल रूम को भी प्रेषित किया गया है जिसकी निगरानी वहां से भी की जा रही है। आज ग्राम पंचायत बहुवार में सैनिटाइजेशन का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया की रोस्टर के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है इस पर सचिव और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रॉबर्ट्सगंज को रोस्टर के अनुसार ही कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।