सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 167/2017 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त बाबू पाण्डेय उर्फ रामकुमार पुत्र अखिलेश उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय निवासी-जैन मन्दिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराधिक व अवैध तरीके से अर्जित किये गये भू-भाग की अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 1373020 रुपये है को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क करते हुए वहां जिलाधिकारी महोदय के आदेश का बोर्ड लगवाया गया ।