थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश किया गया बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र । थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा रात्रि में रॉबर्ट्सगंज-खलिहारी मार्ग पर ग्राम पकरहट के पास से 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश बरामद करते हुए मौके से 01 नफर अभियुक्त तौसिफ पुत्र राजीउद्दीन खां उर्फ राजू निवासी नधौरा, चैनपुर, भभुआ, बिहार को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/2021, धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को जेल भेजा गया ।
*बरामदगी का विवरण*
*01.* 02 अदद पिकअप वाहनों से कुल 12 राशि गोवंश
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
*01.* श्री अभिनव वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज
*02.* उ0नि0 संजय कुमार
*03.* हे0का0 लालजी पटेल
*04.* आरक्षी प्रशान्त श्रीवास
*05.* आरक्षी आशीष पाल
*06.* रि0का0 भुपेन्द्र पाण्डेय
*07.* रि0का0 विकास कुमार यादव