सोनभद्र पुलिस के समस्त थानों/चौकियों पर अभियान चलाकर लगभग 8000 पौधों का किया गया वृक्षारोपण।
सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरुप ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के दौरान जनपद सोनभद्र में वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार व समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्वेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकियों पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर लगभग 8000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा उपस्थित सभी कर्मचारीगण व स्थानीय लोगों को बताया गया कि ‘वन महोत्सव कार्यक्रम’ हमारे लिए केवल एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है । वर्तमान परिवेश में कोविड-19 में जिस प्रकार देश में ऑक्सीजन के कमी के चलते बहुत सारे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । यदि हम वृक्षारोपण करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं तो वह वृक्ष हमें 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं । प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है । पर्यावरण की रक्षा के लिए व अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है और पर्यावरण को स्वच्छ व समृद्ध रखने का संकल्प लेकर नियमित रुप से वृक्षारोपण करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।