पुलिस मुठभेड में,अर्न्तराज्यीय अभ्यस्त शातिर मोबाईल टावर बैटरी चोरों के गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 24 अदद बैटरी व 01 अदद अवैध तमन्चा मय कारतुस बरामद~
दिनांक 04.07.2021 की रात्रि में थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत गुरमुरा में मोबाईल टावर में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु.अ.सं.- 170/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा टीम गठित कर सम्बन्धित को विशेष निर्देश दिए गए ,जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में उक्त टीम वांछित अपराधी की तलाश में गुरमुरा चौराहे पर मौजूद थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी की मोबाईल टावर से बैटरी चोरी करने वाले चोरो की गाड़ी हाईवे से भवानी कटरिया ग्राम जाने वाली रोड़ पर जंगल में खड़ी है इस सूचना पर संयुक्त टीम मौके पर पहुची कि पुलिस को देखकर भागने लगे तथा उन्ही में से एक सदस्य पुलिस टीम को लक्ष्य कर जान से मारने की नीयत से फायर किया पुलिस टीम पर फायर करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम गिरीश कुमार वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा निवासी उन्नाव गेट बाहर 419/11ए थाना कोतवाली जनपद झांसी बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस,01 अदद खोखा कारतुस बरामद हुआ, बगल में खड़ी गाड़ी वाहन सं0 UP 70 AF 8768 सूमों विक्टा की तलाशी ली गयी तो उसमें से 24 अदद इण्डस टावर कम्पनी की बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त 2 अदद की पैड छोटा मोबाईल बरामद हुआ बरामद बैटरी के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि दिनांक 04.07.2021 की रात में बगल के टावर से बैटरी चोरी किये थे । बरामद बैटरी थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है उक्त बरामदगी एवं मुठभेड़के आधार पर 1.मु0अ0सं0 172/21 धारा-307 भा0द0वि0 व 2.मु0अ0सं0 173/21 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.गिरीश कुमार वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा निवासी उन्नाव गेट बाहर 419/11ए थाना कोतवाली जनपद झासी ।
बरामदगी का विवरणः-
1- 24 अदद मोबाईल टावर की बैटरी
2- 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतुस
3- गाड़ी नं0 UP 70 AF 9768 सुमों विक्टा
4- दो अदद कीपैड छोटा मोबाईल
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. नि0 श्री नवीन कुमार तिवारी,प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन,सोनभद्र ।
2. उ.नि. राजनरायण यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
3. उ.नि. मनोज सिंह ठाकुर,चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन सोनभद्र ।
4. हे0का0 अनिलेश सिंह, थाना चोपन सोनभद्र ।
5. हे0का0 रामाश्रय यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
6. हे0का0 सुरेन्दर यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
7. हे0का0 महन्द्र यादव चौकी डाला,चोपन,सोनभद्र ।
8. का0 अनुप चन्द्र दुबे थाना चोपन सोनभद्र ।
9. का0 अर्पित मिश्रा थाना चोपन सोनभद्र ।
10. का0 तेजबहादुर थाना चोपन सोनभद्र ।