सोनभद्र । 06.07.2021 को समय करीब 10.37 बजे थाना राबर्ट्सगंज की चौकी सुकृत क्षेत्रान्तर्गत मधुपुर बाजार में दीपक जयसवाल जो अपने घर के बाहर एक कमरे में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है जो इंडियन बैंक से सम्बद्ध है । 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र में आकर पैसे जमा करने की बात कही गयी,उन्ही में से 02 व्यक्ति आउन्टर कूदकर अन्दर चले गये और आउन्टर में रखे लगभग 1 लाख 17 हजार रुपये लेकर भाग गये, ग्राहक सेवा केन्द्र पर कोई CCTV कैमरा नही लगा था ,आस-पास की दुकानों पर लगे कैमरे को देखने से घटना कर 03 व्यक्तियों को भागते हुए देखा गया है । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा उक्त घटना के अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है । शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा ।