क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रायपुर, क्षेत्र के ग्राम दरमा में जोनल क्यूआरटी मय पी.ए.सी बल द्वारा की गयी सघन काम्बिंग।
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 07.07.2021 को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे थाना रायपुर क्षेत्र के दरमा में प्रभारी निरीक्षक रायपुर, जोनल क्यूआरटी तथा पीएसी बल के साथ सघन कांबिंग की गई । इसी प्रकार थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा ग्राम डाला पेपर तथा बहरा ढोल के जंगलों में, थाना बभनी पुलिस द्वारा ग्राम टेकुआरी और भलपहरी पीएसी बल के साथ,तथा थाना दुद्धी क्षेत्र में ग्राम मन बसा एवम नौडीहा में PAC बल के साथ सघन काम्बिंग की गयी। इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।