सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इस अवैध व्यापार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम, एस0ओ0जी टीम व चौकी सुकृत,थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बजाज पल्सर मोटर साइकिल पर 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1- अब्दुल मजीद उर्फ बच्चा मास्टर पुत्र रमजान अली निवासी निराला नगर दरोगा जी की गली कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र 2- करन पुत्र लालता निवासी जैत थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 130 ग्राम नाजायज हेरोइन (कीमत लगभग 13 लाख) बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 361,362/2021 धारा 8/21NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा बरामद वाहन को सीज किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. अब्दुल मजीद उर्फ बच्चा मास्टर पुत्र रमजान अली निवासी निराला नगर दरोगा जी की गली कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
2. करन पुत्र लालता निवासी जैत थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. कुल 130 ग्राम नाजायज हिरोईन (कीमत लगभग 13 लाख)
2. बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP 67 E 9882
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. नि0 श्यामबहादुर यादव प्रभारी एसओजी टीम सोनभद्र ।
2. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
3. उ0नि0राजेश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र ।
4. हे0का0 तौकिर खाँ ,चौकी सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र ।
5. हे0का0 पंकज शुक्ला ,चौकी सुकृत रा0गंज
6. हे0का0 जगदीश मौर्या ,एसओजी टीम सोनभद्र ।
7. हे0का0 अरविंद सिंह ,स्वाट टीम सोनभद्र ।
8. हे0का0 अमर सिंह ,स्वाट टीम सोनभद्र ।
9. हे0का0 जितेन्द्र यादव ,स्वाट टीम सोनभद्र ।
10. हे0का0 विनोद यादव ,थाना रा0गंज सोनभद्र ।
11. का0 रितेश सिंह पटेल एसओजी टीम सोनभद्र ।
12. का0 हरिकेश यादव एसओजी टीम सोनभद्र ।