सोनभद्र में ब्लाक प्रमुख पद हेतु चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने, शांति-सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु व कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।