शक्तिनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,अवैध मादक पदार्थ के साथ टाप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी व उसके 02 अन्य सहयोगी गिरफ्तार~
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व टाप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.07.2021 को क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा बीना ककरी मोड़ से 01 मोटरसाइकिल पर 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम श्यामबिहारी उर्फ टिंकू पुत्र मनजीत केवट निवासी डोड़हरा थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र करिब 30 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 2.5 किग्रा गांजा बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक केवट पुत्र राम प्रताप केवट निवासी केवटान बस्ती जमशीला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र बताया जिसके कब्जे से 2.5 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सन्तोष कुमार प्रजापति पुत्र राम सुमेर प्रजापति निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया जिसकी जामा तलाशी से पहन हुये पैंट दाहिने फेट से एक अदद तमंचा .315 बोर एवं पहने हुये पैट के बायी जेब से एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0- 88,89/2021 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट व मु0अ0सं0- 90/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त श्याम बिहारी उर्फ टिंकू उपरोक्त थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र का टाप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना बीजपुर मे कुल 27 मुकदमें पंजीकृत है तथा अभियुक्त दीपक केवट पुत्र राम प्रताप केवट उपरोक्त थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के मु0अ0सं0- 81/2021 धारा 457, 380, 411, 34 भादंवि, का वांछित अभियुक्त है ।
विवरण बरामदगी-
1- कुल-5 किग्रा नाजायज गांजा ।
2- एक अदद तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस
3- मोटर साईकिल संख्या यू.पी. 64 9893
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
2- हे0का0 शिवनन्दन सिंह, चौकी बीना,थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 रुस्तम खाँ चौकी बीना, थाना शक्तिनगर,सोनभद्र ।
4-का0 शुभेन्द्र उपाध्याय,चौकी बीना,थाना शक्तिनगर,सोनभद्र।