थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घर से चोरी किये गये सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी व 04 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी
सोनभद्र । थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर किरबिल मे नधिरा जाने वाले रास्ते के पहले स्थित पलास के पेड़ के पास से दिनांक 11.07.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2021 धारा 380 भादवि से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण द्वारा चोरी किये गये सामान का बंटवारा किया जा रहा था जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचते हुए घेराबंदी कर उन्हें को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये सामान की भी शत-प्रतिशत बरामदगी हुई जिसका विवरण निम्न है-
01. चांदी की चोटी (01 अदद)
02. करधनी (01 अदद)
03. पैजनी (01 अदद)
04. चांदी की क्लिप (01 सेट)
05. बिछिया (04 जोड़ी)
06. लावा टैबलेट (01 अदद)
07. मोबाइल एण्ड्रॉयड फोन (01 अदद)
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण –
01. विनोद कुमार धरिकार पुत्र मंगरु धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष ।
02. संजीत कुमार धरिकार उर्फ रंजीत पुत्र इन्द्रदेव धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष ।
03. राकेश कुमार धरिकार पुत्र मंगरु धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष ।
04. नरसू प्रसाद उर्फ झल्लर धरिकार पुत्र रामधनी धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
01. उ0नि0 अश्विनी कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 मिठ्ठू प्रसाद, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 भरत यादव थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
04. आरक्षी कुन्दन सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
05. रिक्रूट आरक्षी मंगेश कुमार गोड़, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।