ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा अपने चाचा से बिछड़े हुये बच्चे को सकुशल उसके चाचा को किया गया सुपुर्द ।
सोनभद्र। ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक 21.07.2021 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा अमित पुत्र रामपाल उम्र लगभग 07 वर्ष निवासी ग्राम गौरवा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र जो अपने चाचा के साथ रामपुर बरकोनिया गया था किन्तु आते समय रास्ते में रामगढ़ बाजार में अपने चाचा से बिछड़ कर रो रहा था, को गस्त के दौरान रामगढ़ बाजार के पास से बरामद किया गया तथा उससे नाम-पता इत्यादि की जानकारी कर उसके चाचा विजय पुत्र बलवंत निवासी ग्राम गौरवा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र को सकुशल सुपुर्द किया गया जिससे परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।