रोहतास। जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक डीआरडीए सभाकक्ष में हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश सभी संबंधित को दिए।
पंचायत सरकार भवनों के कम्पलीशन हेतु LEO 1/LEO 2 को निदेश दिया गया कि तकनीकी स्वीकृति हेतु साइट-स्पेसिफिक एस्टीमेट बना कर ही अवशेष राशि की अधियाचना करें। शिवसागर प्रखंड स्थित RWD द्वारा वेदा दर्शनाडीह से नौलखा मंदिर, रायपुर चौर तक पथ का डीपीआर आरडब्ल्यूडी विभाग को भेजने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए, कार्यपालक अभियंता सहित सभी संबंधित को निर्देश दिया कि जनता के फ़ोन कॉल्स को ना केवल रिसीव करें ।बल्कि तत्वरित उचित रिस्पांस भी दे दें। जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित सभी पदाधिकारियों की बिजली आपूर्ति से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर एक अलग से बैठक अगले सप्ताह में बुलाई गई है।