*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क तथा पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया उद्घाटन*
सोनभद्र । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा शक्तिनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मध्य प्रदेश सीमावर्ती इलाके में तथा खड़िया बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया । इसके अतिरिक्त शक्तिनगर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्पडेस्क का भी उद्घाटन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क एवं सहायता केन्द्र का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना है । इससे जनता के लिये पुलिस से संवाद करना तथा उनके अपनी समस्याएं बताया सुगम होगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हें त्वरित सहायता मिल सकेगी जिससे कि उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सकेगा । महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से बालिकाओं / महिलाओं की समस्याओं को सुना जायेगा तथा इसके साथ ही साथ उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों तथा अन्य सरकारी सेवाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया जायेगा । इस दौरान क्षेत्राधिकारी पिपरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।