“सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज”
“मिशन शक्ति फेज – 3” के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांवों/बीट/स्कूलों में पहुंचकर बालिका/महिलाओं को शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, दहेज अधिनियम, घरेलू हिंसा आदि के विषय में किया गया जागरूक
शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं / बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ का तृतीय चरण चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2021 को नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान /नारी स्वावलंबन के प्रति पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद के बिभिन्न थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने-अपने बीट/गांव/स्कूल में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया, उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया एवं मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आत्मरक्षात्मक गुर सिखाये गये । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई जहां पर कोई भी महिला/बालिका निर्भीक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं ।