थाना बभनी पुलिस द्वारा 02 मारुती वैन में अवैध रुप से छत्तीसगढ़ ले जाये जा रहे 1800 लीटर डीजल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध व्यापार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.10.2021 को प्रातः थाना बभनी पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनारस होटल बभनी के पास से 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1- अशोक डे पुत्र अमूल डे निवासी ग्राम रामकृष्ण नगर थाना गणेश जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़, 2- विनोद सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी सेमली थाना बलरामपुर जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 मारुती वैन से अवैध रुप से छत्तीसगढ़ ले जाये जा रहे कुल 1800 लीटर डीजल बरामद किया गया तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. अशोक डे पुत्र अमूल डे निवासी ग्राम रामकृष्ण नगर थाना गणेश जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़।
2. विनोद सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी सेमली थाना बलरामपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़ ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. कुल 1800 लीटर डीजल
2. 02 अदद मारुती वैन (संख्या- CG 15 DG 8115 व CG 30 D 2825)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना बभनी सोनभद्र ।
2. मु0आ0 बृजेश यादव, थाना बभनी सोनभद्र ।
3. मु0आ0 भरत यादव, थाना बभनी सोनभद्र ।