बांस बल्ली के सहारे दौड़ रहे है बिजली के तार दे रहे है दुर्घटना को दावत
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश को रोशन करने वाला सोनभद्र जिसे ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है पर एक पुरानी कहावत चरितार्थ होते नजर आती है कि ” चिराग तले अंधेरा ” जहाँ एक तरफ सरकार लोगो के घर घर बिजली पहुचाने का प्रयास कर रही है वही जिले के अधिकारी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर रहे है। जिले के कई गांव में खम्भे तो लग गए है पर उसपर तार नही लगा जिससे बहुत ऐसे गांव अब भी है जहाँ बिजली नही पहुँच पाई है। वहीं कुछ गांव ऐसे है जहाँ बिजली के खुले तार बॉस ,बल्ली के सहारे है जो दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहे है। ये बिजली के तार बल्लियों के सहारे छः फुट से भी कम ऊँचाई पर लगे है जिससे आये दिन हादशे होते रहते है। गांवो के लोगो का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई पर कोई कार्यवाही नही हुई ग्रामीणों ने आज इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द सीमेंटेट खम्भे लगाने की मांग की है। वहीं बिजली विभाग का कहना है कि एक हप्ते में जल्द ही खंभे लग जायेंगे साथ ही जिन जगहों पर 40 वर्षों पुराने तार व खंभे है उसके भी एस्टीमेट बना लिए गए है उसकी भी बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी है।
बाइट01 — आलोक सिंह ( ब्लाक प्रमुख नगवां )
वहीं ग्राम पंचायत पटहत के प्रतिनिधि ने बताया कि जब से हम लोग निर्वाचित हुए है तब से कई बार बिजली विभाग के एक्सियन ,जेई से इस मामले की शिकायत कर चुके है हमारे गांव में 25 वर्षों से बिजली के खम्भो की जगह लकड़ी के बांस व बल्ली के सहारे तार झूल रहे है अधिकारियों के पास जाने पर केवल आश्वाशन ही मिलता है। पर कोई सुनवाई नही हो रही है हर बार अगले महीने खंभे लग जाएंगे कह कर टाल देते है।
बाइट02 जितेंद्र कुमार ( ग्राम प्रधान पटहत के प्रतिनिधि )
वहीं ग्राम पंचायत पौनी के श्रेयांस सिंह ने बताया कि 25 वर्षों से बिजली के खम्भे की जगह बॉस के खंभे से तार जा रहा है वो भी गांव वाले ही खंभे बदलते रहते है जो अब फिर टूट गया है पर अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी ग्रामीणों को आश्वाशन ही देकर चलता करते है।B
बाइट03 श्रेयांस सिंह ( पौनी ग्राम पंचायत )
वहीं एक्सियन सर्वेश सिंह ने बताया कि दोनों गांव नवगांव व पौनी के लिए खंभे आ गए है और जल्द ही खंभे लग जायेंगे। वही जिन जगहों पर 40 वर्षों पुराने तार व खंभे है उनको बदलने के लिए एस्टिमेट बना लिया गया है वहाँ के भी तार व खंभे जल्द ही बदलने शुरू हो जाएंगे।
बाइट04 ई0 सर्वेश सिंह ( एक्सियन बिजली विभाग , सोनभद्र )