*मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक-*
सोनभद्र । महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोंकथाम हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति फेज-3.0 के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में थाना रामपुर बरकोनिया मिशन शक्ति बीट महिला आरक्षी द्वारा आदिवासी इण्टर कॉलेज सिल्थम में, मिशन शक्ति बीट महिला आरक्षी थाना घोरावल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल में, थाना मांची द्वारा ग्राम सियरिया में, थाना करमा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र करमा में तथा इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थानों के महिला बीट अधिकारियों/आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीट के विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जाकर मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं तथा महिलाओं को जागरुक किया गया ।
जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि आपको अगर कोई भी परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं, जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा वहीं आपातस्थिति में आप पुलिस की आपात सेवा डॉयल 112 पर फोन कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं ।इसके साथ ही जागरुकता टीमों द्वारा उन्हें अन्य हेल्पलाइन नम्बरों जैसे – वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108, साइबर अपराध हेल्पलाइन- 155260 एवं महिला कानूनों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।