घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम बिसुन्धरी में हुई युवक की हत्या में संलिप्त 01 नफर अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार ~
सोनभद्र । थाना घोरावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिसुन्धरी निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा की सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी थी । घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-153/2021,धारा 302 ,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0 ) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस की टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा ग्राम बिसुन्धरी से घटना में संलिप्त मृतक के भाई घनश्याम विश्वकर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी ग्राम बिसुन्धरी थाना घोरावल सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद डंडा, पत्थर का लोढ़ा व फावड़ा बरामद करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- घनश्याम विश्वकर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी ग्राम बिसुन्धरी थाना घोरावल सोनभद्र ।
बरामदगी-
1- हत्या में प्रयुक्त 01 अदद डंडा, पत्थर का लोढ़ा व फावड़ा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1- श्री देवतानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल सोनभद्र ।
2- हे0का0 ओमप्रकाश यादव थाना घोरावल सोनभद्र ।
3- का0 संजय मिश्रा थाना घोरावल सोनभद्र ।
4- का0 अरबिन्द कुमार थाना घोरावल सोनभद्र ।
5- म0का0 दीपा पासवान थाना घोरावल सोनभद्र ।