थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर के अभियुक्त की लगभग 8 लाख 70 हजार रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क
सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम बैरगाड, थाना चकरघट्ठा, जनपद चंदौली के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराधिक व अवैध तरीके से अर्जित किये धन से क्रय किया गया 01 अदद पिकअप वाहन (UP 64 AT 9239) जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये व 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या (UP 64 Y 0565) सुपर स्पलेंडर अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये है तथा कुल अनुमानित कीमत 08 लाख 70 हजार रुपये की चल सम्पत्ति को जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।