प्रभारी निरीक्षक बभनी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत थाना बभनी क्षेत्र में पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स तथा स्थानीय पुलिस के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च।
सोनभद्र। उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने तथा निष्पक्ष/भयमुक्त मतदान कराने के दृष्टिगत 28.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक बभनी मनोज सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ग्राम बड़होर के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।