थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 13.5 लाख की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क ।
सोनभद्र। उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 98/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में 01 नफर अभियुक्त हनुमान यादव पुत्र कृष्णदेव यादव निवासी निरंजनपुर, मरहट, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 01 ट्रक अदद ट्रक वाहन संख्या- UP71 T4457, जिसकी अनुमानित कीमत 1350000 रुपये है, को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।