चारों विधान सभाओं के 27 लोगों ने 36 नामांकन पत्र लिया ,चारों विधान सभा में आज 19 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र किया दाखिल।
सोनभद्र । जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के चतुर्थ दिन में आज घोरावल विधान सभा के 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में डाॅ0 अनिल कुमार
मौर्या भारतीय जनता पार्टी से, रमेश चन्द्र समाज वादी पार्टी से,बिन्देश्वरी सिंह राठौर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से, सरिता सिंह निर्दलीय रूप में व राजेश कुमार निर्दलीय रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार से विधान सभा घोरावल से कुल 09 लोगों ने 12 नामांकन पत्र लिया। इसी प्रकार से 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज के 5 प्रत्याशियों
ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अविनाश कुशवाहा समाज वादी पार्टी से, रोशन लाल यादव विकासशील इंसान पार्टी से, हरेन्द्र मिश्र राष्ट्रवादी पार्टी आफ इण्डिया से, अविनाश शुक्ल बहुजन समाज पार्टी से, कमलेश कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पार्टी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी प्रकार से विधान सभा राबर्ट्सगंज से 9 लोगों ने 9 नामांकन पत्र लिया। इसी प्रकार से 402-विधान सभा ओबरा से 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन
पत्र दाखिल करने वालों में अरविन्द कुमार समाजवादी पार्टी से, संजीव कुमार भारतीय जनता पार्टी से, सुभाष खरवार बहुजन समाज पार्टी, रामराज इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार से ओबरा विधान सभा में 4 लोगों ने आज 5 नामांकन पत्र लिया। इसी प्रकार से 403-विधान सभा दुुद्धी से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विजय सिंह समाज वादी पार्टी, रामलाल निर्दलीय, कृपाशंकर आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट, हरीराम चेरो बहुजन समाज पार्टी से, बसन्ती पनिका भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी से कुल 5 लोगों 10 नामांकन पत्र लिया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु द्वारा नामांकन प्रक्रिया का निरन्तर जायजा लेते रहें और निर्वाचन से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों को
आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा भ्रमणशील रहकर निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।