मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी से
मतदान कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होना करें सुनिश्चित-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु जानकारी देते हुए बताया कि मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी, 2022 तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। प्रशिक्षण प्रथम पाली में सुबह 09.00 बजे से 01.30 बजे तक व द्वितीय पाली में 01.30 बजे से 05.30 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण में कुल 7 हजार 104 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी मतदान कार्मिक डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में होगा। प्रत्येक पाली में 716 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिक प्रशिक्षण प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।