अनुपस्थित कार्मिक 25 फरवरी को अनिवार्य रूप से प्राप्त करें प्रशिक्षण, अनुपस्थित रहने पर प्राथमिकी दर्ज करने की, की जायेगी कार्यवाही-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र।विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं मतदान हेतु बनाये गये फैलिटेशन सेन्टर पर मतदान किया गया। आज के प्रशिक्षण के दौरान अशोक कुमार, कल्लन सी0एच0सी0 चोपन, रंजन कुमार एआरएलएम, लखनलाल पी0एन0बी0 छपका, सत्य प्रकाश मिश्रा प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय रेनुकूट, लहरी अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पिपरी, अमित कुमार एनआरएलएम कार्यालय दुद्धी, पारसनाथ बी0ई0ओ0 कार्यालय नगवां, विजयी प्रसाद जी0आई0सी0 तुर्रा पिपरी कार्यालय, स्नेहलता बी0ई0ओ0 चोपन कार्यालय अनुपस्थित रहें। आज के प्रशिक्षण में कुल 10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि आज के प्रशिक्षण में जो 10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं, वह 25 फरवरी, 2022 को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टर बैलेट के माध्यम से आज कुल 420 मत पड़ें, जिसमें 400-विधान सभा घोरावल में 36, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज में 118, 402-विधान सभा ओबरा में 151 व 403-विधान सभा दुद्धी में 115 मत पड़ें।