राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान।
ओबरा/सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थी प्रातःकाल नित्य क्रिया से निवृत्त होने के बाद शिविर के प्रांगण को स्वच्छ किया ,तत्पश्चात प्रार्थना, व्यायाम, नास्ता,चाय के बाद शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय, खैरटिया, ओबरा, सोनभद्र से तीनों इकाइयों के शिविरार्थी समूह में स्वच्छता सम्बन्धी नारे जैसे- “स्वच्छता को अपनाना, गंदगी को भगाना है,” “स्वच्छता को अपनाना है, कोरोना को भगाना है ,”स्वच्छता को अपनाना है, राष्ट्र को स्वस्थ बनाना है”,इत्यादि नारे लगाते हुए चयनित ग्राम खैरटिया पहुँचे और वहाँ पहुँचकर सड़क के किनारे लगे पेड़ो को मिट्टी चढ़ाया व आसपास पड़ी गंदगी को साफ किया ,शिविरार्थियों ने नुक्कड़ ,नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया । तत्पश्चात वापस शिविर में आकर शिविरार्थी भोजन किये फिर बौद्धिक गोष्ठी का हुआ । आज के बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने “राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वच्छ भारत अभियान” विषय पर बहुत ही विस्तार से शिविरार्थियों को बताया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने मुख्य वक्ता डॉ सुनील कुमार जी का स्वागत किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।