अनुपस्थित कार्मिक 01 मार्च,2022 को अनिवार्य रूप से प्राप्त करें प्रशिक्षण, अनुपस्थित रहने पर प्राथमिकी दर्ज करने की, की जायेगी कार्यवाही-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र। विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। प्रशिक्षण के दौरान फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टर बैलेट पेपर के माध्यम से आज कुल 425 मत पड़ें, जिसमें 400-विधान सभा घोरावल में 187, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज में 119, 402-विधान सभा ओबरा में 98 व 403-विधान सभा दुद्धी में 21 मत पड़ें। अब तक अनुपस्थित कार्मिक्रगण 01 मार्च, 2022 को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 01 मार्च, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में होगा। माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण हेतु जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, वह अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।