सोनभद्र । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बातों को सुनने के लिए जनपद के कोने-कोने से आम जनमानस का उमड़ा जनसैलाब** सपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान किया जाएगा और उनके विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाकर गरीबी को दूर किया जाएगा।
नौकरियों में आयु सीमा बढ़ाएंगे—अखिलेश यादव।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में नौजवानों का भविष्य बनाने का काम करेगी और आदिवासियों के लिए नए-नए योजनाएं चलाकर उन्हें विकास के रास्ते पर लाने का काम करेगी । इस कोरोना काल में नौजवानों का 3 साल का समय बर्बाद हुआ जिसमें इनकी उम्र बढ़ गई ।
समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 3 साल सरकारी नौकरियों में छूट दिलाई जाएगी और जनपद सोनभद्र में विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब बाबा जी की विदाई का समय आ चुका है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है । उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र की चारों विधानसभा के प्रत्याशी घोरावल के रमेश चंद दुबे रावटसगंज के अविनाश कुशवाहा दुद्धि के विजय सिंह गोड़ एवं ओबरा के प्रत्याशी सुनील सिंह गोड़ को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करें। जिससे जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभाओं का विकास हो सके आखिरी चरण आपका है पहली बार मैंने देख रहा हूं कि जनता चुनाव लड़ रही है । अपने शासनकाल में जो एंबुलेंस चलाई थी उसे बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी है । यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है इसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा उन्होंने कहा कि हमने जिलों को तमाम योजनाओं के माध्यम से विकास करने का काम किया था भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। काला धन लाने का वादा झूठा निकला किसानों के फसल का भुगतान समय से नहीं होता लेकिन उनकी कमाई दोगुनी करने का वादा भाजपा के नेता करने से बाज नहीं आ रहे हैं l उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गरीबों की जेब का धन अमीरों की जेब में भरने का काम कर रही है l समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों की उपज का भुगतान मात्र 15 दिन में किया जाएगा । जानवरों का बेहतर प्रबंध किया जाएगा और जो हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं इस समय उनके घर से खुद धुआं निकल रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया जनसभा में मुख्य रूप से शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल पूर्व विधायक सुनील यादव पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश पोयाम राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पटेल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जयसवाल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला अध्यक्ष राम दुलारे सिंह चौहान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव श्याम बिहारी यादव संजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष बाबू लाल यादव जुबेर आलम रामसेवक यादव परमेश्वर यादव कुमारी मंदाकिनी पांडे रवि कुमार गौड़ जय प्रकाश पांडे अशोक पटेल यशवंत सिंह चौधरी वेद मणि शुक्ला रामभरोसे सिंह पटेल इश्तियाक खान अजय पाठक अनिल प्रधान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल भरत सिंह कुशवाहा मानिचंद कनौजिया हीरालाल यादव अशोक सिंह निर्मल राम प्यारे सिंह पटेल रमेश यादव ओम प्रकाश त्रिपाठी विजय शंकर रमेश वर्मा मुनीर अहमद प्रकाश यादव गीता अमरेश राधा सिंह रुखसाना कुमारी निधि पांडे आफरीन खान बिंदु यादव मनु पांडे प्रशांत सिंह अंबुज सिंह हिदायउल्ला खान राज किशोर सिंह अंकित राठौर विमलेश पटेल केदार यादव सेकरार अहमद जगदीश यादव नंदलाल मौर्या संजय सिंह इरफान उल्लाह खान प्रमोद यादव राजेश विश्वकर्मा मोहन गुप्ता प्रेम अमरेंदर सिंह पटेल बबलू धागर शशि प्रकाश मिश्रा ज्योतिष गौतम पवन पटेल आमिल बेग प्रदीप कनोजिया कृपा शंकर चौहान देव चरण सिंह यादव दिनेश अग्रहरि रत्नेश शुक्ल अमरजीत सुनील पवार राजनारायण भारती सिपाही कमलापति मौर्या राजमणि यादव कौशल कुमार बिंद रविंद्र कुमार जयसवाल मुकेश प्रेमचंद्र सूर्यमणि नंदकुमार खरवार कामरान खान सूरज उमर राजमणि यादव कुशल सिंह मंगल जायसवाल विपिन कश्यप वीरेंद्र यादव सुनील सिंह गौस मोहम्मद जनकधारी सिंह बिगगन प्रसाद आनंद खरवार सुभाष पाल पारस भारती रोशन लाल यादव धर्मेंद्र मौर्य अमर खरवार राजेश गुड्डू पवन बरकत अली सूरज पासवान नागेंद्र चंद्रवंशी शंकर दयाल बैसवार लक्ष्मण चंद्रवंशी कामेश्वर प्रजापति जीतेंद्र लाल बहादुर पाल रूप बैगा लल्लू भारती महफूज आलम खान राजेश पटेल के साथ जिला पदाधिकारी विधानसभा पदाधिकारी नगर पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।