राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय शिविर में “मतदाता जागरुकता रैली व स्वच्छता अभियान” का आयोजन ।
ओबरा(सोनभद्र)। नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय में तीनों इकाइयों के शिविरार्थी महाविद्यालय परिसर व महाविद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क में स्वच्छता का कार्य किया । तत्पश्चात शिविरार्थी समूह में महाविद्यालय से ओबरा नगर के सेक्टर-8 होते हुए अम्बेडकर स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए गए जैसे- ” नून रोटी खाएंगे ,वोट देने जाएंगे ।” , अठारह वर्ष कर ली पार , मिला वोट का मिला अधिकार ” चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी ” , छोड़ो अपने सारे काम , पहले चलो करे मतदान , इत्यादि । तत्पश्चात बौद्धिक गोष्ठी हुआ । आज के बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह ने ” मतदाताओं के अधिकार ” विषय पर बहुत ही विस्तारपूर्वक बताया । आपने शिविरार्थियों को बताया कि आप सब प्रलोभनों से बचें व वोट की कीमत पहचानें । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मंच का संचालन व मुख्य वक्ता डॉ रंजीत सिंह जी का स्वागत किया । । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।