जिला निर्वाचन अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी के लेते रहे जायजा,
सभी पोलिंग पार्टियॉ अपने-अपने मतदान केन्द्रों हेतु रवाना हुई,
जनपद के नागरिकगण लोकतंत्र के इस महा पर्व में मतदान कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में निभायें अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी
पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल ड्यिटी के दौरान कार्मिकों के अनुपस्थित पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
चुनाव में लगे अधिकारी/कर्मचारी किसी भी पार्टी या प्रत्याशी का आतिथ्य कदापि न करें स्वीकार अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र। 06मार्च2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी पोलिंग पार्टियॉ राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी से विधानसभावार अपरान्ह 5 बजे तक रवाना हो गयीं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भानु प्रताप सिंह ने निरन्तर भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी का जायजा लेते रहें और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि वह किसी भी पार्टी या प्रत्याशी का आतिथ्य कदापि स्वीकार नही करेगें, यदि ऐसा कोई करता पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वह निरन्तर मतदान केन्द्रों का भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहेगें यदि कही कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तत्काल निराकरण करेगें। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर पीठासीन/मतदान अधिकारी जिनकी ड्यिटी लगायी गयी थी वह अनुपस्थित मिले और उनका नाम बार-बार एनाउन्स भी किया गया तो भी वह नही पहॅुचे, इस प्रकारण को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी0के0 शिबु व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जिले के विधान सभा-घोरावल व विधान राबर्ट्सगंज में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर तैनात पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु प्राप्त दस्तावेजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मतदान पार्टियों के सकुशल रवानगी पर धन्यवाद दिया। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण किया और मतदान कार्मिकों को सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पोलिंग पार्टियों के जाने हेतु बसों की अच्छी व्यवस्था होने पर सभी पोलिंग पार्टियॉ काफी उत्साहित दिखें। मतदान दिनांक 07 मार्च,2022 को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक सम्पन्न होगा। जनपद में कुल 1 हजार 614 बूथ बनाये गये।