मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण हुए मतदान से वंचित।
सोनभद्र।विधान सभा ओबरा में बहुत से ग्रामीणों का मतदाता सूची में नाम न होने से अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह गये। सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों सहित ओबरा,मारकुंडी,गुरमा,अवई,सलखन समेत अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीण ने बताया की बीएलओ द्वारा मतदान हेतू पर्ची उपलब्ध नहीं कराया गया था मतदाता सूची मे अपना नाम खोजने बूथ एजेंट के पास पहुंचे तो खोजने पर भी हम लोगों का नाम नहीं मिला जिससे अपने मतदान से वंचित हो गये। कोई ग्रामीणों के बातों पर गौर करें तो मतदाता सूची मे सैकड़ों से बहुत से नाम मतदाता सूची पर गायब हो जाने से ओबरा विधानसभा का वोट प्रतिशत काफी कम रहने की संभावना की आशंका जाहिर की।