*क्राइम ब्रांच व रा0गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 40 ग्राम हेरोईन के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
सोनभद्र ।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.03.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना रा0गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्रातः ही हिन्दुआरी तिराहा करन ढाबा के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1- राजेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय शिवदास निवासी राजपुर रोड शाहगंज थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र, 2- करण कुमार पुत्र संतलाल निवासी शाहगंज थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 40 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 04 लाख रु0 ) बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रा0गंज पर मु0अ0सं0 205/2022 व 206/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1- राजेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय शिवदास निवासी राजपुर रोड थाना शाहगंज सोनभद्र ।
2- करण कुमार पुत्र संतलाल निवासी शाहगंज थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी -*
2- कुल-40 ग्राम हेरोईन (अनुमानित कीमत 04 लाख रु0 )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- नि0 साजिद सिद्दीकी, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
2- उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
3- उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र मय टीम।
4- उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी कस्बा रा0गंज, जनपद सोनभद्र मय टीम।
5- उ0नि संजीव कुमार राय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी थाना रा0गंज सोनभद्र मय टीम ।