होली एवं शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु धर्मगुरूओं/गणमान्य एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की गयी बैठक
होली एवं शबे बरात पर्व को शान्तिपूर्ण व आपसी भाई-चारे के साथ मनाये-पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र।आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, धर्मगुरूओं, गणमान्य एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, धर्मगुरूओं, संभ्रांत नागरिकों को सम्बोधन करते हुए कहा कि होली का पर्व सम्पूर्ण जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च, 2022 को तथा 18 मार्च को रंग भरी होली का त्यौहार मनाया जायेगा और 19 मार्च,2022 को शबे बरात का पर्व भी मनाया जायेगा, सभी संभ्रंात नागरिकगण, धर्मगुरूओं से यह अपेक्षा है कि वह आपसी भाई-चारे को कायम रखते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनायेंगें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने तहसील अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर शराब की दुकानों को रेण्डम के आधार पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों मंें यह सुनिश्चित करेंगें कि शराब बन्दी के दिन अवैध तरीके से सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री कदापि ही न होनी पाये। यदि कहीं पर भी अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान डी0जे0 व साउण्ड सिस्टम निर्धारित मानक के अनुरूप व अभद्रता व अश्लील तरीके के गाने न बजाया जाये और पर्व के दौरान आम नागरिकांे के आवा-गमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आवागमन के रास्तों पर लटकते विद्युत पोल व तारों को हर हाल में व्यवस्थित करवा लें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पर्व के दौरान निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों व होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें।
सोनभद्र/दिनांक 16 मार्च, 2022।
विधान परिषद मीरजापुर/सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में व्यय अनुवीक्षण व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उड़न दस्ता टीम का किया गया गठन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मीरजापुर/सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में व्यय अनुवीक्षण व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उड़न दस्ता टीम का तहसीलवार गठन किया गया है। उड़न दस्ता टीम द्वारा अवैध नगदी का आदान-प्रदान, शराब वितरण, मतदाताओं को उद्कोच एवं अन्य संदेहात्मक वस्तुओं, शस्त्रों आदि पर कड़ी नजर रखने हेतु जनपद में तहसीलवार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि घोरावल तहसील के लिए उप जिलाधिकारी घोरावल-9454416847, क्षेत्राधिकारी घोरावल-9454404303 व नायब तहसीलदार घोरावल-9473579410 को को जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज तहसील के लिए उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज-9454416845, क्षेत्राधिकारी नगर-9454401595 व नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज-9454416852 को जिम्मेदारी दी गयी है। ओबरा तहसील के लिए उप जिलाधिकारी ओबरा-9870961942, क्षेत्राधिकारी ओबरा-9454401596 व नायब तहसीलदार ओबरा-7827221920 को जिम्मेदारी दी गयी है। दुद्धी तहसील के लिए उप जिलाधिकारी दुद्धी-9454416846, क्षेत्राधिकारी दुद्धी/पिपरी-9454401598 व नायब तहसीलदार दुद्धी-9873273013 को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि गठित टीमों के पास नगदी/समान के अधिग्रहण के लिए वाहन, मोबाइल, फोन, वीडियों, कैमरा एवं आवश्यक पंचनामा प्रपत्र का होना आवश्यक है। निर्वाचन व्यय उल्लंघन तथा आदर्श आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों की निगरानी आदि का कार्य देखेंगें। जब भी नगद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होगी, उड़नदस्ता टीम तुरन्त उस स्थान पर पहुंच जायेगा। उड़नदस्ता आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करेगा, रिश्वत की वस्तुए जब्त करेगा, व्यक्तियों और गवाहों से साक्ष्य एकत्रित करेगा और बयान रिकार्ड करेगा। टीम सहायक रिटर्निंग आफिसर को एक रिपोर्ट भेजेगा, जिसकी एक प्रति पुलिस अधीक्षक और प्रेक्षक को भेजा जायेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त बुकलेट का भली-भाॅत अध्ययन करते हुए तद्नुसार अनुपालन करेंगें।