एन0सी0एल दुद्धीचुआ परियोजना खड़िया में कार्यरत वाल्वो चालक के एक्सीडेंन्ट में मृत्यु होने पर जिलाधिकारी ने मृतक की पत्नी को 12 लाख 47 हजार 175 का चेक प्रदान किया
सोनभद्र।एन0सी0एल दुद्धीचुआ परियोजना खड़िया में कार्यरत वाल्वो चालक श्रीनाथ केवट की 06 अप्रैल, 2021 को फैटल एक्सीडेन्ट में मृत्यु हो जाने पर परियोजना द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि 12 लाख 47 हजार 175 रूपये की क्षतिपूर्ति की धनराशि का चेक जिलाधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने आज मृतक के आश्रित पत्नी दुर्गावती को प्रदान किया।