सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्थापित किये जाने वाले पुष्टाहार उत्पादन इकाई (टी0एच0आर0) ग्राम पंचायत पसहीकला विकास खण्ड राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान, उपायुक्त श्रमरोजगार, उपायुक्त एनआरएलएम जिला पंचायत राज अधिकारी राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, राबर्ट्सगंज उपस्थित थे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्थापित किये जाने वाले यूनिट के मशीनों का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा अवगत कराया गया कि इस यूनिट की सभी मशीनें स्थापित हो चुकी है तथा विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया चल रही है। स्थल पर कार्य कराने वाली महिलाओं से जानकारी प्राप्त की गयी, तो उन्होंने अवगत कराया कि इस पुष्टाहार उत्पादन इकाई में विकास खड से 20 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा, जो विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हैं। इस यूनिट की स्थापना के लिए प्रत्येक कलस्टर के 75 समूहों से सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि से 30 हजार की अंश पूंजी एकत्रित की गयी है, जो 300 समूहों से 90 लाख एकत्रित किया गया है। इस एकत्रित धनराशि से मशीनों का भुगतान 73 लाख 16 हजार किया जायेगा और शेष धनराशि से सामग्री का क्रय होगा। इस कार्य के लिए एक एसोसिएसन आफ पर्सन (ए0ओ0पी0) का गठन किया गया है, जो समस्त कार्य को सबकी सहमति से करने के लिए जिम्मेदार होगा। यह एसोसिएसन आफ पर्सन (ए0ओ0पी0) उन्हीं 300 समूहों के सदस्यों में से चयनित किये गये हैं, जिनके द्वारा अंश पूंजी जमा करायी गयी है। उपायुक्त एनआरएलएम ने बताया कि इसे अतिरिक्त 05 इकाई स्थापित होनी है, जिसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया। यथाशीघ्र मशीनें स्थापित किए जाने एवं प्रतिदिन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिया गया।
सोनभद्र। विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत कैथी प्रथम विकास खण्ड राबर्ट्सगंज में मनरेगा योजना के अन्तर्गत तालाब खुदाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान, उपायुक्त, श्रमरोजगार, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, राबर्ट्सगंज सहित मनोज दूबे, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं गणेश, ग्राम प्रधान उपस्थित थे। निरीक्षण के समय कुल 31 श्रमिक तालाब खुदाई के कार्य मंें लगे पाये गये, जबकि मनरेगा साईट पर 53 श्रमिक प्रदर्शित किया गया है। बताया गया कि 04 दिन से काम लगा है, परन्तु मस्टररोल जनरेट नहीं किया जा रहा है और न ही मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम से हाजिरी ही ली जा रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि मनोज दूबे ग्राम पंचायत अधिकारी तथा रोजगार सेवक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तालाब खुदाई का कार्य कितने क्षेत्रफल में किया जाना है, इसका कोई चिन्हांकन नहीं किया गया है, जबतक तकनीकी सहायक द्वारा तालाब खुदाई हेतु क्षेत्रफल चिन्हित करते हुए रस्सी आदि लगाया जाना चाहिए था, जिससे स्पष्ट होता है कि इस कार्य पर तकनीकी सहायक द्वारा तकनीकी पर्यवेक्षकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के समय अनिल सोनकर, तकनीकी सहायक अनुपस्थित थे। खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज को निर्देशित किया गया कि मनरेगा गाइडलाइन के विपरीत कराये जा रहे इस कार्य में संलिप्त मनोज दूबे ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सोनकर, तकनीकी सहायक गणेश, ग्राम प्रधान तथा रोजगार सेवक के विरूद्ध कार्यवाही के लिए एक आख्या आज शाम तक प्रस्तुत करें। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव आज शाम तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्रमरोजगार को निर्देशित किया गया कि एक सम्यक आख्या आज शाम तक उपलब्ध करावें ताकि सम्बन्धित दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही निरीक्षण के दौरान ग्राम कुशी में बीरबहादुर के घर से लगभग 300 मीटर पक्की नाली का निर्माण सड़क के किनारे कराया जा रहा था। पूछ-तांछ के दौरान बताया गया कि यह कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, परन्तु निर्माण कार्य में ईंट की गुणवत्ता निम्न कोटि की पायी गयी। तत्क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी तकनीकी से कराकर तीन दिवस के भीतर आख्या उपलब्ध करावें ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।