सोनभद्र।ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से ग्लोबल मनी वीक 21 से 27 मार्च 2022 के अंतर्गत “फाइनेंशियल लिटरेसी एंड रोल ऑफ रेगुलेटर” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा एवं सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के संयुक्त प्रयास से वेबीनार आयोजित किया गया। वेबीनार कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन, मार्गदर्शन एवं संरक्षण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी के द्वारा किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ विकास कुमार, फाइनेंशिअल एजुकेशन रिसोर्स पर्सन-सेबी व असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग को आमंत्रित किया गया । वेबीनार में भारी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वेबिनार का संरक्षण कर रहे डॉ प्रमोद कुमार जी ने बताया के आज के परिवेश फाइनेंस, विभिन्न प्रकार बैंकिंग प्रणाली, बचत सेक्टर इत्यादि के बारे में जानकारी कितनी महत्वपूर्ण है। रिसोर्स पर्सन व स्पीकर डॉ विकास कुमार ने उक्त विषय पर आय, बचत व खर्च की व्याख्या करते हुए फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की, कि कैसे हम बचत व विनयोग करें ।उन्होंने पावर ऑफ़ कम्पाउंड इंटरेस्ट , 72 रूल, पोंजी स्कीम एवं म्यूच्यूअल फंड के बारे मे बताया। वेबीनार का आयोजन शाम 6:00 बजे से 7:30 तक किया गया। परिचर्चा के बाद वेबीनार में उपस्थित छात्र- छात्राओं ने विषय से संबंधित प्रश्न भी किया जिसका निवारण डॉ विकास कुमार द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में किया गया। अंत में डॉ महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।