कोन पुलिस द्वारा प़ीडिता को सकुशल बरामद करते हुए 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363, 366, 506 भादवि से संबंधित पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त विकास उराँव पुत्र कामेश्वर उराँव निवासी ग्राम पाटगढ़ टोला गरबाध, थाना नगर उटारी, जनपद गढवा (झारखण्ड) उम्र करीब 20 वर्ष को आज दिनांक-30.03.2022 को समय लगभग 08.10 बजे ग्राम कचनरवा के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-विकास उराँव पुत्र कामेश्वर उराँव निवासी ग्राम पाटगढ़ टोला गरबाध, थाना नगर उटारी, जनपद गढवा (झारखण्ड) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
2- उप निरीक्षक उदयभान राव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
3- मुख्य आरक्षी रमेशचन्द यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
4- आरक्षी जयप्रकाश चौबे, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
5- आरक्षी योगेश मिश्रा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
6- म0 आरक्षी शिखा कुमारी, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
7- म0 आरक्षी गरिमा सिंह, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।