जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
के0सी0सी0, पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण में शिथिलता बरतने पर बैंक के जिला समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक हुईं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने के0सी0सी0 योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि 100प्रतिशत लोन वितरण के सापेक्ष में 80प्रतिशत किसानों को के0सी0सी0 लोन का वितरण किया गया है। उन्होेंने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, यूकों बैंक, सेन्ट्रल बैंक द्वारा किसान बन्धुओं को, लोन वितरण करने हेतु शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एस0बी0आई0 बैंक के समन्वयक को सम्बन्धितों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसी तरह पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा शिथिलता बरतने पर भी स्टेट बैंक समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी ने एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर गठित महिलाओं के खातों को खोलने के प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 द्वारा बताया गया कि यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया आदि में महिला समूहों के खातों को खोलने में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित बैंक के प्रतिनिधियों को तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री सृजन रोजगार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित बैंक के प्रतिनिधियों को उक्त ऋण वितरण योजना के प्रगति में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पी0एम0 स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, एन0आर0एल0एम0 द्वारा संचालित योजना केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें और पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके।
बैंकों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में उप निदेशक कृषि डी0के0 गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ,अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।