सोनभद्र
अशोक कुमार चौबे
8299120805
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा (सोनभद्र )में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवम वर्ष पर्यंत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ शानदार आयोजन।
सोनभद्र।-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में दिनांक 29 मार्च 2022 को देर शाम तक मिशन शक्ति के कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं वर्ष पर्यंत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने का काम देर शाम तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा नगर के उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा मां शारदे के पूजन, वंदन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं कु. प्रज्ञा मिश्रा, कु. आशा, कु. शिवानी सिंह, कुं. हर्षिता पांडे,कु.अर्पिता पांडे एवम छात्रों यजुर्वेद,संजीव शेखर शाह,नवनीत कुमार, राहुल , विकांक इत्यादि द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी एवम मां शारदा की सभी को भक्ति रस में सराबोर कर नवीन ऊर्जा से भर देने वाली वंदना की बहुत ही सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति की गई। तदनंतर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा पुष्प स्तवक (बुके) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि मा०उप जिलाधिकारी महोदय जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । स्वागत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की छात्राओं कु. प्रज्ञा मिश्रा, कु. आशा, कु. शिवानी सिंह, कुं. हर्षिता पांडे,कु.अर्पिता पांडे ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान में बहुत ही सुंदर, मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सैनी द्वारा स्वागत भाषण एवं वर्ष पर्यंत चले मिशन शक्ति के कार्यक्रम एवं वर्ष पर्यंत महाविद्यालय में आयोजित कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की गई ।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गरिमा सिंह के मां महिषासुर मर्दिनी पर आधारित मंत्रमुग्ध कर देने वाले अदभुत नृत्य के साथ हुआ ।तत्पश्चात कु. आशा द्वारा मां की महिमा में “मेरी मां ने मुझको जितना दिया, उतनी मेरी औकात नहीं” बोल वाले सुंदर गीत की अभिनव प्रस्तुति की गई। क्रम को आगे बढ़ाते हुए कु.हर्षिता पांडे ने महिला सुरक्षा एवम सशक्तिकरण को सजीव रूप में अपने सुंदर मनमोहक नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। कु. प्रज्ञा मिश्रा ने नारी शक्ति को अपने बहुत ही सुंदर गीत “मेरे बारे में कोई राय कायम न करना, मेरा वक्त बदलेगा तुम्हारी राय खुद ब खुद बदल जाएगी” के माध्यम से प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के छात्रों यजुर्वेद शाह नवनीत कुमार राहुल कुमार संजीव शेखर शाह आशीष कुमार विकांक इत्यादि के द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम महिला साक्षरता के लाभ पर आधारित बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी प्रज्ञा मिश्रा कुमारी आशा कुमारी शिवानी सिंह गरिमा सिंह हर्षिता पांडे अर्पिता पांडे एवं उनकी टीम द्वारा निर्भया शीर्षक पर अवलंबित सभी को भाव विभोर कर देने वाले अद्भुत नाटक का बहुत ही सुंदर सजीव मंचन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा (सोनभद्र) के छात्र-छात्राओं/रोवर्स /रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जनपद, एवम मंडल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ मिशन शक्ति, राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति एवं मद्यपान निषेध, पढ़े सोनभद्र – बढ़े सोनभद्र, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, महिलाओं में उद्यमिता का विकास, साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता, मतदाता जागरूकता इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी के दिशानिर्देशन में महाविद्यालय में निबंध, भाषण वाद विवाद पोस्टर स्लोगन क्विज सामान्य ज्ञान कविता इत्यादि 50 से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र -छात्राओं को मेडल्स, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि माननीय उप जिलाधिकारी महोदय, प्राचार्य महोदय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के कर कमलों द्वारा प्रदान कर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रोवर्स /रेंजर्स के जनपदीय समागम में महाविद्यालय को ओवरऑल चैंपियन बनाने तथा विश्वविद्यालय समागम में 6 गोल्ड 8 सिल्वर मेडल सहित विश्वविद्यालय समागम में तृतीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली छात्राओं प्रज्ञा मिश्रा, कु.आशा, कु.शिवानी सिंह ,गरिमा सिंह ,हर्षिता पांडे ,अर्पिता पांडे ,शिवानी दुबे, संगीता, अनीता विश्वकर्मा, रोवर्स में संजीव शेखर शाह, नवनीत कुमार, यजुर्वेद ,राहुल कुमार, विकांक, आशीष ,बाबूलाल, प्रमोद कुमार इत्यादि के साथ-साथ
यातायात एवं सड़क सुरक्षा की मंडलीय स्लोगन, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं कुमारी साक्षी गर्ग ,कुमारी शिवानी सिंह, कुमारी आशा के साथ-साथ महाविद्यालय स्तर पर चैंपियंस ऑफ द चैंपियन पुरस्कार के लिए प्रथम स्थान पर कुमारी प्रज्ञा मिश्रा, कुमारी आशा द्वितीय स्थान शिवानी सिंह तथा तृतीय स्थान पर हर्षिता पांडे को विशेष ट्रॉफी देकर विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में 300 से अधिक मेडल्स, ट्रॉफीयां, सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय को देश का सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कु. प्रज्ञा मिश्रा एवं आशा ने किया तथा आभार ज्ञापन डॉ रंजीत सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ.राधाकांत पांडे डॉ. किशोर कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार ,डॉ. विकास कुमार, डॉ.विभा पांडे ,डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ.नीरज सिंह , डॉ.महीप कुमार, डॉ.विजय प्रताप यादव, डॉ. उपेंद्र, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ विनोद बहादुर, डॉ.अमूल्य कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गणों में श्री प्रमोद कुमार केसरी कार्यालय अधीक्षक, विकास मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडे, सरफुद्दीन ,कुंदन इत्यादि के साथ-साथ सभी रोवर्स/ रेंजर्स, एनएसएस व एनसीसी के छात्र छात्राओं के साथ साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बाइट- डॉक्टर संतोष कुमार सैनी कार्यक्रम संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्षसोनभद्र