थाना अनपरा पुलिस द्वारा ट्विटर पर प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गांजा की बिक्री करने वाली 01 नफर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.04.2022 को ट्विटर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत डिबुलगंज में एक महिला द्वारा अपने दुकान में गांजा की बिक्री का जा रही है । उक्त सूचना पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 01 नफर अभियुक्ता निवासिनी वार्ड संख्या-15 डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 54/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक संजय सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
2-मुख्य आरक्षी पंकज पाठक, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3-महिला आरक्षी निधि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।