केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को करें लाभान्वित- साध्वी निरंजन ज्योति मंत्री, भारत सरकार
जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु चलाये विशेष अभियान- साध्वी निरंजन ज्योति मंत्री, भारत सरकार
जनपद के ग्राम सभाआंें के मजरों में विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाये- साध्वी निरंजन ज्योति मंत्री, भारत सरकार
सोनभद्र।साध्वी निरंजन ज्योति जी, राज्यमंत्री उपभोक्ता मामलों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अन्तर्गत विकास कार्यों व आकांक्षाी की समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश सरकार, पकौड़ी लाल कोल सांसद, श्री रामसकल राज्यसभा सांसद, श्री भूपेश चैबे विधायक सदर, श्री अनिल कुमार मौर्या विधायक घोरावल, श्री रामदुलार विधायक दुद्धी, श्री चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी, डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी, श्री अजीत चैबे भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री सत्यनारायण जिलाध्यक्ष अपना दल (एस0), श्री राकेश सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), श्री आशुतोष दूबे अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि देश के देश के 112 जनपद नीति आयोग द्वारा अति पिछड़े के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिनमें जनपद सोनभद्र का नाम भी अति पिछड़े जनपदों में शामिल किया गया है। देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश्य है कि जनपद सोनभद्र अग्रणी जनपद के श्रेणी मंें शामिल हो, इसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाआंें का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, तभी जनपद अग्रणी जनपद की श्रेणी शामिल होगा। इसके लिए सभी विभाग, जनप्रतिनिधिगण, सम्मानित नागरिकगण सबको मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने जनपद में कुपोषण की स्थिति के विषय में जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि 2014 में कुपोषण की स्थिति 34 प्रतिशत थी, वर्तमान समय में 17 प्रतिशत है, जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि 17 प्रतिशत कुपोषण होना भी चिन्ता का विषय है, इसको दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर, कुपोषित बच्चों की पहचान करें और जो भी बच्चा कुपोषण के लक्षण से कुपोषित पाया जाय, उसे तत्काल ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये और जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डाॅक्टरों की तैनाती की जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये, कि जिन डाॅक्टरों की तैनाती की गयी है, वह अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर मरीजों के ईलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं आशा, ए0एन0एम0 के भुगतान की व्यवस्था सुचारू ढंग से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि स्कूलों में नये छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम सभाओं के प्राथमिक विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मत आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालयों में तैनात अध्यापक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करें, इस दौरान विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाये, जिन विद्यालयों में अध्यापक उपस्थित न हो, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में तालाबों को चिन्हित कर, उसके अगल-बगल वृक्षारोपण का कार्य कराया जाये और उन वृक्षों की देख-भाल की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं को दी जाये और समूह की महिला द्वारा ही लगे फल का उपयोग करें। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि जनपद के ग्राम सभाओं के कई मजरों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है, कुछ ग्रामीणों के यहां बिजली का बिल भेजा जा रहा है, जबकि उनके यहां विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है, जिस पर मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी महोदय को निर्देशित किया कि इस मामले की जाॅच करायी जाये और उक्त मामले में जो भी दोषी हो, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, निर्माण कार्यों से सम्बन्धित सूची सम्बन्धित जनप्रतिनिधिगण को उपलब्ध करा दी जाये और कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के समय मा0 जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनानेे के कार्य में तेजी लाया जाये। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण योजना के अन्तर्गत गांवों में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाये।