पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों/चौकियों/कार्यालयों में चलाया गया व्यापक सफाई अभियान
सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 17.04.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद के समस्त थाना/चौकी/कार्यालयों में एक समग्र एवं व्यापक सफाई अभियान चलाया गया । सफाई अभियान में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व अपने अपने नियुक्ति थाना/चौकी/पुलिस लाइन/ कार्यालयों/ आवासीय बैरको, में साफ-सफाई की गयी तथा वहां लगे कूलर,पंखों,कम्प्यूटर इत्यादि की साफ सफाई कर परिसर के आसपास कचरों को हटाकर उसका निपटान कराया गया ।