*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नायक चंद्रशेखर आजाद जी पर हुआ वेबीनार /संगोष्ठी का शानदार आयोजन*
सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र में *आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम* के अंतर्गत *”क्रांतिकारी नायक के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका”* *शीर्षक पर एक ऑनलाइन वेबीनार /संगोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया*।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम केसंयोजक ,इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी जी के द्वारा गणपति वंदना एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ । तत्पश्चात कुमारी प्रज्ञा मिश्रा बी ए द्वितीय वर्ष ने सरस्वती वंदना तथा कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । क्रम को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कुमारी प्रज्ञा मिश्रा, कुमारी आशा ,कुमारी हर्षिता पांडे ,कुमारी शिवानी सिंह, कुमारी गरिमा सिंह, कुमारी प्रज्ञा पांडे ,कुमारी अर्पिता पांडे, यजुर्वेद शाह ,संजीव शेखर शाह इत्यादि छात्र-छात्राओं द्वारा महान क्रांतिकारी नायक चंद्रशेखर आजाद जी के त्याग, बलिदान एवं देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष का सजीव चित्रण करने वाले बहुत ही सुंदर एवं वीर रस से ओत -प्रोत , मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविताएं प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता, विषय विशेषज्ञ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.एस एन वर्मा जी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के विविध पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए , उनमें क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद जी के योगदान पर प्रकाश डाला गया । वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ, डॉ.धर्मजीत सिंह, पूर्व प्राध्यापक केबीपीजी कॉलेज, मिर्जापुर एवं प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज, मिर्जापुर द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख आंदोलनों एवं उनमें क्रांतिवीर अमर नायक चंद्र शेखर आजाद जी की भूमिका पर बहुत ही सरल एवं सहज शब्दों में बड़ा ही ओजस्वी ,ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी ने क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद के जीवन के आरंभ से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा, देश की आजादी के लिए उनके द्वारा चलाए गए विभिन्न आंदोलनों,दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अमर नायक क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद जी के त्याग बलिदान एवं उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने के लिए छात्र -छात्राओं को सदैव तैयार रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त वेबीनार में डॉ सुनील कुमार, डॉ विभा पांडे , डॉ.नीरज सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार ,डॉ राजेश प्रसाद डॉ. महीप कुमार इत्यादि प्राध्यापकगणों के साथ- साथ श्री प्रमोद केसरी कार्यालय अधीक्षक, विकास कुमार मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडे इत्यादि कर्मचारी गण एवं महाविद्यालय के प्रज्ञा मिश्रा, आशा ,शिवानी सिंह, गरिमा सिंह, हर्षिता पांडे, अर्पिता पांडे ,प्रज्ञा पांडे,संजीव शेखर शाह ,यजुर्वेद शाह ,आशीष ,बाबूलाल ,नवनीत , राहुल कुमार , प्रमोद कुमार, विकांक रंजन, मुकेश यादव ,किरन, मंजू देवी,संजना केसरी, सुमन साहनी आदित्य पांडे, उबैदुल्लाह खान ,अपेक्षा अग्रहरी,पूजा यादव, अभिषेक भारती इत्यादि छात्र-छात्राएं,रोवर्स /रेंजर्स , एनसीसी ,एनएसएस इत्यादि के बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।