उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में सोमवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी अपने उद्योग को कुशलता पूर्वक संचालित करते रहें। जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाये व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय, और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाये। उद्योगों से सम्बन्धित आवेदन-पत्र शत-प्रतिशत निवेश मित्र पोर्टल से किया जाय। उद्योगों के आवेदन सीधे आॅन लाईन किये जाय, जिन कारोबारियों को आॅन लाईन आवेदन करने में दिक्कत हों, वे उद्योग विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन प्र्रक्रियाको जानें। जब आॅन लाईन आवेदन की व्यवस्था निवेष मित्र पोर्टल के माध्यम से हो गयी है, तो अनावश्कय रूप से आॅफ लाईन आवेदन प्रक्रिया से दूर रहें। उन्होंनेे मौके पर मौजूद जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन अधिकारी, सोनभद्र को निर्देशित करते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनीे पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं आज की बैठक में रखी गयी है, उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत सम्बन्धित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में सहदेव मिश्र अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), आशुतोष दूबे अपर जिलाधिकारी(नमांमि गंगे), एल0डी0एम0, जिला कृषि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, सहित उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़ें पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।