जिलाधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर तहसील दिवस के अवसर पर जन समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
सोनभद्र। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा कुल 121 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये ।