सोनभद्र/दिनांक 01 जुलाई, 2022।
मुख्य विकास अधिकारी गौरभ गंगवार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिलाओं के उत्पीड़न न होने व उन्हें उनके अधिकारियों के प्रति जागरूक कर, उनके शिक्षा व आर्थिक स्तर में सुधार सम्बन्धी कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिलाओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में न होने पाये। अनुसूचित जाति एवं जनजाति का उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के महिलाओं को उनका न्याय उचित हक दिया जाय, भारत व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए उनको जागरूक किया जाय, जिससे वो अपने हक के लिए स्वयं जागरूक हों। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के अभाव में जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति का उत्पीड़न न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाय और उन्हें जागरूक कर शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया जाय। महिलाओं व बच्चियों को जागरूकता के लिए सम्बन्धित अधिकारी गांव में कैम्प का आयोजन कर, उनके सुरक्षा, शिक्षा, आर्थिक सुधार सम्बन्धी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें और उन्हें समझाया जाये कि महिलाओं का भी देश के विकास के लिए एक अहम भूमिका होती है। महिलाओं के मानसिक बदलाव लाने का हर संभव प्रयास किया जाये, उनके उत्थान के लिए साक्षरता दर को बढ़ाया जाय। इस कार्य में गांव के ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लेते हुए घर-घर जाकर महिलाओं को समझाया जाये कि महिला को किसी द्वारा समस्या पैदा करने पर 1090 नम्बर पर डायल कर अवगत कराया जाये ताकि उन्हें किसी द्वारा परेशान न किया जाये। कैम्न के माध्यम से महिलाओं को कुपोषित बच्चों के बारे में भी जागरूक किया जाय, ताकि कुपोषित बच्चों का देख-भाल अच्छे तरीके से करें औ समय रहते डाक्टर से सलाह लेकर उनके सुरक्षा का प्रबन्ध कर लें, ताकि वह आगे चलकर स्वस्थ्य रह सके। डायल 1090 महिलाओं का बहुत अहम हथियार है, जिसका इस्तेमाल कर अपने को सुरक्षित रख सकती हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे वास्तविक रूप से एस0सी0एस0टी के मामलों में कठोर कार्यवाही करें, साथ ही कोशिश करें कि एससीएसटी के फर्जी मामले दर्ज न हों, ताकि मामला गलत तरीके से पकड़े जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, प्रदीप मौर्या, अभिषेक शुक्ला, अवधेश कुमार, सदरूल हुदा, अवधेश पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।